जमशेदपुर।
घाटशिला न्यायालय ने आचार संहिता के मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और इन्दर सिह नामधारी बरी कर दिया है।27-8-2007 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान दण्डाधिकारी घनश्याम (पशुचिकित्सक) ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर्व सांसद इनदर सिंह नामधारी और कोकिल चन्द्र महतो पर चुनाव आचार संहिता उलंघन का चाकुलिया थाना में केस दर्ज किया गया था।
उसी मामले को आज घाटशिला कोर्ट के ए डी जे संतोष आनन्द ने पुरे मामले की सुनवाई करते हुये तीनो को इस मामले से बरी कर दिया।
