रवि कुमाऱ झा,जमशेदपुर ,26 जून
जमशेदपुर के जिला पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर लुट के योजना बनाते सोनारी थाना क्षेत्र से विजय सवाईया नामक कुख्यात अपराघकर्मी को पकङा है पुलिस को मिली सुचना के अनुसार विजय सवाईया के द्वारा हल्दीपोखर रोङ पोटका से लौटनेवाले व्यापारी को लुट की योजना बनाए ऱखे थे ।लेकिन पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही उसे सोनारी थाना क्षेत्र से गिरफ्फतार कर लिया गया ।एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि इसे पकङने में सोनारी थाना प्रभारी और परसुडीह थाना प्रभारी के संयुक्त छापामारी के दौरान की गई ।एसएसपी ने कहा कि हल्दीपोखर से लौटनेवाले एक व्यापारी से दस लाख रुपया लुटने की योजना थी लेकिन पुलिस के पकङ में आ जाने से सारे मामले में खुलासा हो गया ।पकङे गए अपराधकर्मी के साथ एक यामहा मोटर साईकिल .एक रिवाल्वर लोडेड ,और मोबाईल फोन भी बरामद भी किया गया। लेकिन इस दौरान जितु गोप , भट्टा लोहार सहीत और दो अपराध कर्मी भागने में सफल रहा पुलिस उन चारो को पकङने में परङने के जगह जगह पकङने का प्रयाय कर रही है
Comments are closed.