
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,26 जुन

मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को ब्रिटानिया बिस्कुट के व्यावासाई से हुए लुट के मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस मामले में जिला पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगो को पकङा हैं।गिरफ्फतार व्यक्तियो के नाम बिंटु प्रसाद,रवि शंकर साहु,शहनवाज अली.सद्दाम हुसैन और अफसर हुसैन हैं।इनके पास लुटे गए 17 हजार में से 15000 नगद और एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद किया गया हैं। इस मामले में एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि इस मामले में जिस टेम्पो पर बैठ कर ब्रिटानिया बिस्कुट के व्यावासाई पैसा तगादा कर वापस लौट रहे थे उसी .टेम्पु चालक बिट्टु प्रसाद ने अपने साथियो के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और जान बुझकर टेम्पो चालक ने अपने टेम्पु को धीरे चलाया ताकि उसका लाभ अपराधकर्मी कर सके ।और टेम्पो चालक ने इस मामले में जानकारी अपने अपराध कर्मी दोस्तो की दी और सभी लोगो ने मिलकर टेम्पो को रोकवाकर व्यावासाई से 17 हजार रुपया लुट कर चलते बने ।एसएसपी ने कहा कि इन पाँचो की गिरफ्फतारी विशेष टीम बना कर की गई।
गौरतलब है कि ब्रिटानिया व्यावासय़ी सोमनाथ विश्वावास 25 जून को दोपहर मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में डिमना रोड मे पैसा कलेक्शन के टेम्पु से लौटने के क्रम में हथियार के बल पर 17 हजार की लुट ली गई.
Comments are closed.