
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,25 जुन

जमशेदपुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वः सुधीर महतो की जन्म तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोनारी विमान तल मे उस वक्त बाल बाल बच गए जब उनका हेलीकाप्टर सोनारी विमान तल में उतरते वक्त अनियत्रीत हो गया हांलाकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इससे कुछ नही हुआ लेकिन सोनारी विमान तल में मौजुद जिला प्रशासन के अधिकारी के हाथ पाँव फुल गए ।सुत्रो से जो जानकारी प्राप्त हुई है कि जैसे ही हेलीकाप्टर रणवे पर उतरता वैसे ही एक पॉलिथीन का टुकङा जा फँसा हेलीकाप्टर के पंखा में जिस हेलीकाप्टर अनियंत्रित हो गए लेकिन पायलट के सुझबुझ से एक बङा हादसा टल गया .
Comments are closed.