
जमशेदपुर।

सी पी समिति मिडिल स्कूल केबुल बस्ती के छात्रों ने आज शांति , सदभावना और स्वच्छता के नारे के साथ आसपास के आवासीय क्षेत्रों में रैली निकाली । यह रैली गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी । रैली का शुभारंभ विद्यालय ध्वज के साथ अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, सचिव और भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार जी के कर कमलों के द्वारा किया गया,भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहाँ की सामाजिक बुराईयो को समाप्त करने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है,रैली में बच्चो ने ” सच बोलोगे – सुख पाओगे ” , हमारा नारा भाईचारा, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, ईमानदारी में उन्नति है , स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे ” इत्यादि नारे लगाए ।रैली में कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के लगभग 280 छात्रों ने पूरे जोशोखरोश के साथ भाग लिया । रैली के पश्चात बच्चो के बीच बिस्किट का वितरण किया गया । रैली में प्रधानाध्यापिका डाॅक्टर कल्याणी , वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र लाल, सह सचिव देवनारायण साहू, कमिटी के सदस्य सालिक देवांगन, शिक्षिका के सावित्री, नागेश्वरी सामद , श्रीमती कुमारी, त्रिलोचन कौर, अनुसुइया कुमारी, रेखा कुमारी, शिक्षक हीरा दास, अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।
