जमशेदपुर-विभिन्न मुद्दों को लेकर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से रूबरू हुए डीसी

42

 

 

’’कॉफी विद कलेक्टर’’

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अमित कुमार की लोकप्रिय पहल ’’कॉफी विद कलेक्टर’’ श्रंखला के क्रम में आज उपायुक्त एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सदस्यों के बीच एक घन्टे से अधिक द्विपक्षीय वार्त्तालाप हुआ। जहां एक ओर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष नए उद्योगों के लिए भूमि उपलब्धता, मौजूद बिजली व्यवस्था, पार्किंग, स्टाम्प पेपर उपलब्धता, अतिक्रमण आदि मुद्दों पर अपने सुझाव रखे वहीं उपायुक्त ने भी उक्त सभी व्यवसायियों से जनहित के मुद्दों में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। चैम्बर के अध्यक्ष  सुरेश संथालिया, उपाध्यक्ष  मानव केड़िया, महासचिव  प्रभाकर सिंह आदि ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की संजीदगी की सराहना की।

जिले मे काजू उत्पादन एवं प्रसंस्करण मामले मे उपायुक्त गंभीर

उपायुक्त श्री कुमार ने उपस्थित व्यवसायियों को बताया कि चाकुलिया, बहरागोड़ा, डुमरिया आदि क्षेत्रों में काजू उत्पादन एवं प्रसंस्करण को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है, उपरोक्त काजू किस्म की ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग में चैम्बर ऑफ कॉमर्स की सहायता अपेक्षित है। बताया कि जिले में लघु उद्योगों की स्थापना हेतु आसानी से भूमि उपलब्धता हो इसके लिए जिला स्तर पर कॉफी टेबल बुक तैयार कर ली गई है।

शहर के स्कुलो मे बस की व्यवस्था को लेकर उपायूक्त करे हस्तक्षेप- चैंबर

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कुछ सदस्यों ने स्कूली बसों की व्यवस्था करवाने में उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की। इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे दुर्गा पूजा के बाद सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोई रास्ता निकालेंगे। व्यवसायियों ने शहर के खास चौराहों पर फ्लाई ओवरों का निर्माण, जुगसलाई रेलवे गेट पर ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था, तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना में प्रशासनिक मदद जैसे बिन्दु भी उपायुक्त के समक्ष रखे जिस पर उपायुक्त ने अपने स्तर से गंभीरता से प्रयास करने को कहा।

’’नो पॉलीथीन डे’’ मे सहयोग करने की अपील की उपायुक्त ने

उपायुक्त श्री कुमार ने शहर की स्वच्छता को लेकर व्यवसायियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने संस्थानों में कम से कम पॉलीथीन का उपयोग करें साथ ही अपने चैम्बर के सैकड़ों सदस्यों की मदद से शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को प्रस्तावित ’’नो पॉलीथीन डे’’ पर कम से कम पॉलीथीन प्रयोग करने हेतु व्यवसायियों से अपील की। साथ ही बताया कि 2 अक्टूबर से ही जमशेदपुर अक्षेस के 11 जोन तथा मोनगो अक्षेस के 4 जोन के इलाकों में डोर टू डोर कचड़ा उठाव का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से जमशेदपुर के सभी व्यापारियों से अपील की कि सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीभी कैमरा जरूर लगाएं साथ ही कम से कम अपने संस्थान के इर्द-गिर्द साफ-सफाई सुनिश्चित रखें।

जबरन चंदा मांगने वाले के बारे मे पुलिस को सूचना दे – एस एस पी

मौके पर उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मेथ्यू ने कहा कि पूजा के नाम पर जबरन चन्दा मांगने वालों की सूचना जिला मुख्यालय को अवश्य दें, ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अन्त में उपायुक्त ने कहा कि जहां कहीं भी व्यवसायियों को प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता महसूस हो निःसंकोच प्रशासन को अवगत कराएं। सभी व्यवसायियों ने उपायुक्त की इस पहल का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बुरहान उल अबरार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सदस्यगण, सर्वश्री पुनीत कावटिया, नितेश धूत, दिनेश चौधरी, सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक भालोटिया आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More