
जिला पुलिस को मिली सफलता,2 बाईक चोर गिरफ्तार,निशानदेही पर 09 मोटरसाईकिल बरामद
संवाददाता,जमशेदपुर ,07 फरवरी

जिला पुलिस मे दो बाईक चोर को पकङने में सफलता पाई है ।इस मामले ने उनके साथ 09 मोटरसाईकिल भी बरामद किया है।इस संबध में एस एस पी अमोल वी होमकर ने बताया कि साकची गोलचक्कर के पास चैकिंग के दौरान दो बाईक चोर को गिरफ्तार किया गया .पुछताछ मे पुलिस ने अलग अलग स्थानो से 09 बाईक भी बरामद किया है। इस संबंध में एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक फिलहाल मानगो आजादनगर रोड नंबर 15 में रह रहे थे. बाइक चोरी करने के बाद ये उसे लेकर पुरूलिया चले जाते थे और वहां अपने परिजनो के पास बाइक बंधक रखकर उनसे रुपए ले लेते थे. आसानी से पैसे मिल जाने के कारण वे लगातार शहर में वारदातों को अंजाम देने लगे. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एस एस पी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर शरीफ अंसारी व बाबू अंसारी वेस्ट बंगाल के पुरूलिया स्थित मान बाजार थाना एरिया के रहने वाले हैं. फिलहाल वे आजादनगर रोड नंबर 15 में रह रहे थे. यहां से बाइक चोरी करने के बाद वे उसे लेकर पुरूलिया में अपने परिजनो को दे देते थे, जिस कारण पुलिस को उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
Comments are closed.