संवाददाता,जमशेदपुर ,02 फरवरी
जेएससीए की ओर से चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 वीमेंस टूर्नामेंट सोमवार को बोकारो में खेला गया. यहां दो मैचेज खेले गए. इसमें पहले मैच में सिमडेगा व दूसरे में रांची विनर रहा.
सिमडेगा ने धनबाद को हराया
सिमडेगा व धनबाद के बीच खेले गए मैच में सिमडेगा ने धनबाद को हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए सिमडेगा की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाए. जवाबी पारी में धनबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन ही बना सकी.
रांची ने सरायकेला-खरसांवा को हराया
रांची व सरायकेला-खरसांवा के बीच खेले गए मैच में रांची ने सरायकेला-खरसांवा को हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए रांची ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए सरायकेला-खरसांवा की टीम 15.5 ओवर में 34 रन ही बना सकी.
जमशेदपुर ने गुमला को हराया
इधर वेस्ट सिंहभूम स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में जमशेदपुर ने गुमला को 108 रनों से हरा दिया. ट्यूजडे को जमशेदपुर और वेस्ट सिंहभूम के बीच मैच होगा.
Comments are closed.