अमीत मिश्रा ,जमशेदपुर.24 जनवरी
जमशेदपुर के मुसाबनी थाना क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा समिती के सदस्य के गोली मार कर गोली मार कर हत्या कर दी गई,.मृतक मरने के पुर्व दिए गए अपने बयान नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य कांडे गोडसरा को आरोपी बनाया है वही पुलिस ने इस मामले में आरोपी नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य कांडे गोडसरा को पकङने के लिए जगह जगह छापामारी शुरु कर दी है।
बताया जाता है कि मुसाबनी के न्यू क़ॉलोनी मे दोनो ने बैठकर एक शराब पी .और शराब पीने के दौरान दोनो मे झगङा हुआ और उसी झगङा के कारण कांडे गोडसरा ने अपनी रिवाल्वर निकाली और मंगल हांसदा को गोली मार दी. और वहां से फरार हो गया । स्थानिय लोगो की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .मरने के पुर्व दिए अपने बयान मंगल ने कहा कि उसे कांडे गोडसरा ने गोली मार दी है।वही स्थानिय लोगो ने बताया कि गोली मारने के बाद मंगल ने खुद एस एस पी को फोन कर बताया कि उसे कांडे गोडसरा ने गोली मार दी है।
घटना के संबध में एसी पी ग्रामीण शैलेद्र कुमार सिंहा ने बताया कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के नया कॉलोनी में एक जगह बैठकर शराब पी रहे थे , शराब पीने के दौरान दोनो मे बहस हो गई ,और विवाद मारपीट मे तब्दील हो गया और इसका नतीजा यह निकला कि कांडे गोडसरा ने अपनी रिवाल्वर निकाली और मंगल हांसदा को गोली मार दी. । स्थानिय लोगो की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ग्रामीण एस पी ने कहा कि आरोपी को पकङने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है .जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.