औधोगिक पॉलिसी बने— एस एन ठाकुर

101
AD POST

 

आदित्यपुर स्मॉल इण्डास्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष है  एस एन ठाकुर

संवाददाता.जमशेदपुर,29 दिसबंर

रघुवर दास के 10 वें मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के साथ ही लोगो को इस सरकार से उधमियो को काफी आश है जो पहले 14 वर्षो मे नही हुआ  नई सरकार में जो कि पुर्ण बहुमत मे बनी है उसमें जरुर हो

आदित्यपुर स्मॉल ईण्डास्ट्रीज के अध्यक्ष एस एन ठाकुर ने कहा है कि  राज्य का विकास औधोगिक विकास से जुङा हुआ हैं।

औधोगिक पॉलिसी नही बनी  

AD POST

एस एन ठाकुर ने कहा कि  राज्य  में  अभी तक औधोगिक पॉलिसी नही  बनी है जिससे जमीन खरीद बिक्री मे काफी दिक्कतो का सामना करना  पङता है।उन्होने कहा कि जमशेदपुर का आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र कभी एशिया  पहला स्थान रखता था ,लेकिन  आज सरकार के द्वारा कोई पॉलिसी नही रहने के कारण यहां क्षेत्र काफी पीछे हो गया है । नई कंपनी लगाना है तो अगर सरकार के पास  जमीन के लिए आवेदन करना है तो पता चलेगा कि कंपनी लगाने के लिए सरकार के पास जमीन नही है.।

उन्होने कहा कि आदित्यपुर स्थित आयडा मे कंपनी लगाने के लिए कई आवेदन लंबित है और तो और नये आवेदन तो नही लिये जा रहे है.।

जमशेदपुर  मे एयर पोर्ट का न होना

एस एन ठाकुर ने कहा कि  यहां के लिए एक और बङी समस्या है कि एयर पोर्ट का न होना जो काम घंटो मे होना है एयर पोर्ट के अभाव के कारण उस काम में दो दिन लग जाता है और खर्च भी अधिक हो जाते हैं..कई बङी कंपनियां जो जमशेदपुर अपने काम का फैलाना चाहती हैं. ।लेकिन  एयर पोर्ट नही होने के काऱण वो इस ओर रुख नही करके दुसरे स्थान मे अपने प्लांट को लगा लेते हैं।अगर जमशेदपुर मे एयर पोर्ट बनाने मे सरकार को दिक्कतो का सामना करना पङ रहा है तो  वह चाकुलिय एयर बेस को डेपलॉप कर सकती है ।

सङक व्यवस्था ठीक हो

उन्होने कहा कि कंपनी के द्वारा निर्मीत माल  को रेल मार्ग के हर जगह भेजना संभव नही है। इस कारण सङक मार्ग का उपयोग किया जाता है ।लेकिन सङक मार्ग की स्थिती कैसी है किसी से छिपी नही हुई है।राज्य जितनी भी  एन एच है उसे जल्द से जल्द शुरु किया जाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More