
संवाददाता.जमशेदपुर.28 दिसबंर

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में कांग्रेस स्थापना दिवस तिलक पुस्तकालय में आयोजित हुआ । जिसमे जिलाध्यक्ष विजय खां सहित जिला के सभी कांग्रेस जन उपस्थित थे। सर्वप्रथम झंडोतोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । उपस्थित कांग्रेस जनों ने १३० वर्ष पूरा होने पर केक काटकर एवं लड्डू वितरण कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह उत्सुकता पूर्वक मनाया । इस अवसर पर पूर्व के सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं सभी नेताओं को याद किया ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए ओ ह्युम को सम्मान पूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया । स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतवर्ष की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक पार्टी है यह पार्टी सभी जाति, धर्म, सभी समुदाय के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर विकास एवं सामाजिक न्याय दिलाने का प्रयास करती है। देश की संविधान की रक्षा करते हुए देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने का हमेशा प्रयास करती है ।
हाल के दिनों में चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रही इस विषय पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा की हमें जनता का जो जनादेश मिला है उसका स्वागत करते हुए फिर से जनहित के कार्यों में लगते हुए संघठन को मजबूती प्रदान करना है । जो भी कमी रह गई है उसे दूर करते हुए फिर से हमें जनादेश प्राप्त करने का प्रयास करना होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, रामाश्रय प्रसाद, खगेन चन्द्र महतो, आनंदमय पात्रा, दुलाल भुयां, गोपाल प्रसाद, दुख्निमाई सरदार, आर के सहगल, कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद, मीडिया प्रभारी सूर्या राव, अजय मिश्रा, अमरजीत नाथ मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अमरजीत नाथ मिश्रा, अखिलेश यादव, प्रिंस सिंह, पवन तिवारी, बिजेंद्र पांडे, रमाकांत करुआ, अखिलेश करुआ, सुरेश मुखी विष्णु पाठक, जयंत मंडल, सुरेश धारी, शंकर प्रसाद चटर्जी आदि शामिल थे ।