
5 घंटे तक डटे रहे सङक पर
पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सङक से हटे
सदर्भ—तनु मिश्रा हत्या कॉंड
संवाददाता.जमशेदपुर,26 दिसबंर
आर आई टी थाना क्षेत्र के तनु मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को कोई सफलता नही मिलने से नाराज कॉलोनी के लोगो ने खरखाई पुल पर जाकर धरना में बैठ गए.लोगो की मांग थी कि जब कर आरोपी की गिऱफ्तारी नही होगी तब तक वे सङक पर से नही उठेगें।इस दौरान कई बार वार्ता करने गए अधिकारी जाम कर रहेलोगो के पास भी गए लेकिन वार्ता असफल रहा ,।शाम के सात बजे नगर पार्षद के अध्यक्ष राधा साण्डिल .उपाध्यक्ष बिनोद श्री वास्तव और भाजपा नेता गणेश महाली के साथ सरायकेला जिला के ए एस पी दीपक कुमार के साथ वार्ता हुई और तीन दिन के मोहलत के बाद लोगो ने जाम हटाया।

दिन को दो बजे भाजपा नेता गणेश महाली के नेतृत्व में क़ॉलोनी वासी पैदल ही आदित्यपुर –कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम करने को निकले । दिन 3 बजे के लगभग पुरे कॉलोनीवासी खरखाई पुल के दोनो पुल को जाम कर दिया और जगह जगह टायर जला करा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया । मोटरसाईकिल तो दुर .पैदल आने जाने वाले को रोक लगा दी गई।इस दौरान मार्ग मे चलनेवालो लोगो के साथ जाम कर रहे लोगो के साथ कई बार बहस भी हुई।इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई ।
पहले थाना प्रभारी पहुँचे जाम हटाने
खऱखाई पुल जाम के दौरान सबसे पहले आदित्यपुर के थाना प्रभारी पहुँचे उन्होने लोगो से अश्वसान दिया कि आरोपी की गिऱफ्तारी हो गई जल्द ही सारे मामले का खुलासा हो जाएगा।लेकिन ऐसा नही भीङ थाना प्रभारी की बात तनिक सुनने को तैयार नही था. और भीङ के हुटिग के कारण उन्हे वापस लौटना पङा।
उसके बाद गम्हरिया के अंचलाधिकारी भीङ को मनाने पहुँचे ,लेकिन भीङ उनकी बात मानने को तैयार नही थी।थक हार कर वे वापस लौट गए। उसके बाद सरायकेला जिला के ए एस पी दीपक कुमार सिंहा पहुँचे। भीङ उनके भी बात मानने को तैयार नही थे ।इस दौरान उन्हे वापस कई बार बिना वार्ता के वापस लौटना पङा.इअंत मे चार संदस्यीय लोगो का दल तैयार हुआ और पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन दिन के मोहलत मिला तब जाकर मामला शांत हुआ ।और जाम समाप्त हुआ।
क्या है मामला
गौरतलब है कि 20 दिसबर को आर आई टी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा के रोङ नम्बर-19 के रहने वाले संजय मिश्रा के भतीजी तनु मिश्रा (8वर्ष) शनिवार को दोपहर से खेलने के दौरान गायब हो गई । इस संर्दभ में आर आई टी थाना में गुमशूदगी का मामला दर्ज कराया गया था .और चार दिन के बाद बच्ची का शव आर आई टी थाना क्षेत्र के ट्रासपोर्ट कॉलोनी के खरखाई नदी मे मिला था।
Comments are closed.