
जवानो में ए एस आई के प्रति रोष
संवाददाता,जमशेदपुर,25 दिसबंर

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना के एक एसआई ने मानगो ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की थाना परिसर में ही जमकर पिटायी करने का मामला प्रकाश मे आया हैं। वही घायल सिपाही को इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।.
घटना के संबध मे बताया जाता हैं कि बुघवार की रात टिनप्लेट के पास एक बाइक सवार सिपाही पासिंग दिग्गी को धक्का मारकर भाग निकला. इसके बाद सिपाही ने वहां से गुजर रहे पैट्रोलिंग पार्टी को घटना की जानकारी दी और बाइक सवार को पकडऩे को कहा, लेकिन पैट्रोलिंग पार्टी ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सिपही पासिंग दिग्गी वहां से गोलमुरी थाना पहुंचा. वहां एसआई तंजील खान कुछ होमगार्ड जवानों के साथ आग ताप रहे थे. पासिंग दिग्गी ने उन्हें घटना की जानकारी देते हुए मामले में कार्रवाई करने को कहा. एक सिपाही द्वारा खुद को ड्यूटी बताने से नाराज तंजील खान ने थाना कैम्पस में ही उसकी पिटायी शुरू कर दी. इससे पासिंग दिग्गी के हाथ व पैर में काफी चोट आयी है.
इसके बाद सिपाही ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनो की दी ।परिजनो जब थाना पहुँचे तो थाना मे मौजूद ए एस आई तंजीन खान ने सिपाही के परिवार के बदसुलकी ,सिपाही को उसके परिवार वालो ने एम जी एम मे भर्ती कराया ।वहां उनसे मिलने पुलिस एसोसिएशन के लोग भी पहुँचे।इस धटना के बाद पुलिस जवानौ मे ए एस आई के प्रति रोष व्याप्त देखा जा रहा
Comments are closed.