
ईचागढ विधानसभा से जीत दर्ज की हैं साधु चरण महतो
संवाददाता.जमशेदपुर,24 दिसबंर
ईचागढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सीट पर विजय हुए साधु महतो ने कहा है कि अगर केन्द्रीय नेतृत्व मुंडा पर एक बार सी एम के लिए भऱोसा करे तो वे मुंडा के लिए सीट छोङने को तैयार है .। वे टाटा मुख्य अस्पताल मे पत्रकारो से बात कर रहे थे। वे वहां ईचागढ मे चुनाव के दौरान जे वी एम और भाजपा के बीच मारपीट में हुए घटना से घायल हो गए थे।

उन्होने कहा कि पहली बार झारखंड मे भाजपा को बहुमत मिला हैं और जिस प्रकार विपरीत परिस्थीती में मुंडा ने सरकार चलाया है उन्होने कहा कि अगर एक बार झारखंड में अर्जुन मुंडा पर केन्द्रीय नेतृत्व भरोसा करती हैं तो वे अर्जुन मुंडा के लिए ईचागढ सीट छोङने को तैयार हैं.। उन्होने कहा कि झारखंड की जनता को फिलहाल झारखंड ती जनता को अर्जुन मुंडा की जरुरत हैं.
उन्होने कहा कि अर्जुन मुंडा जैसे लोगो का हारना निश्चय ही सोचने की विषय है क्योकि खऱंसावा का विकास मुंडा के कारण हुआ हैं. खरसावां विधानसभा क्षेत्र मे जहां मुलभूत सुविधा का घोर अभाव था वहां उन्होने सभी को दुर किया .प़ॉलटेकनित कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज .आई टी आई .गांव गांव में सङक बनाना बिजली देना उसके बाद भी हार जाना निश्चय ही सोचनीय विषय है आखिर किन कारणो से वे हार गए ।उन्होने कहा कि फिलहाल वे बीमार है उनके ठीक होते ही वे खुद खऱसांवा में जाकर मंथन करेगें कि आखिर वे क्यो हार गए , बुथ स्तर पर कार्यकर्ता से मिलेगें। उन्होने कहा कि साजीश के तहक उन्हे हराया गया हैं । उनके खिलाफ विरोधी लोग जात पात की बाते कर उन्हे हरवाने में सफल रहे।
उन्होने कहा कि मुढां जी पुरे झाऱखंड में चुनाव मे देख रहे थे ,इस कारण उन्होने अपने गृह क्षेत्र में कार्यकर्ताओ पर भरोसा किया औऱ शाय़द कार्यकक्ताओ मे ही कुछ कमी रह गई होगी।
गौरतलब हैं कि 23 दिसबंर को आए परिणाम मे भाजपा के वरीय नेता अर्जुन मुंडा को जे एम एम के दशरथ गागऱई हारने में सफल रहें,है .
वही साधु महतो भाजपा के टिकट पर ईंचागढ विधानसभा सीट पर जीतने मे सफल रहे है,
Comments are closed.