गुड गवर्नेंस डे पर आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज में भाषण शैली प्रतियोगिता आयोजित

88
AD POST

 

 

संवाददाता.जमशेदपुर, 21 दिसंबरः

AD POST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देश भर के ए आई सी टी ई द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में सुशासन दिवस (गुड गवर्नेस डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी में श्सुशासन को मजबूत बनाने में टेक्नोलाॅजी एवं सृजनशीलता का उपयोगश् विषय पर भाषण शैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काॅलेज के सेमिनार हाॅल में आज सुबह आयोजित प्रतियोगिता में दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया और सुशासन की बेहतरी के लिए टेक्नोलाॅजी के इस्तेमाल को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। ध्यातव्य है कि उक्त प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं के लिए क्रमशः 15 हजार रू0, 10 हजाार रू0 एवं 05 हजार रू0 के रूप में आकर्षक इनाम रखे गये हैं। इसलिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ भाषण प्रस्तुति के लिए जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा रही।

प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत से पहले आर वी एस काॅलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम पी सिंह ने कहा कि सुशासन के लिए टेक्नोलाॅजी के इस्तेमाल हेतु अच्छे आइडिया सुझाकर नौजवान पीढ़ी देश सेवा में सीधे अपना योगदान दे सकती है।

काॅलेज के एन एस को आॅर्डिनेटर प्रो0 संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे शफक, अर्चना, आकाश, साकेत, सैफ, विक्रम एवं दरक्षा ने प्रतियोगिता के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी निभायी। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली के तीन जज थे – संस्थान के प्राचार्य डाॅ0 सुकोमल घोष, प्रो0 राजन तिवारी (एम सी ए विभाग) एवं प्रो ए एन दŸाा (विज्ञान एवं मानविकी विभाग)।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More