
संवाददाता.जमशेदपुर,15 दिसबंर
सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर जुस्को द्वारा किये जा रहे सड़क चैड़ीकरण में आ रही बाधा के कारण सड़कों के किनारे अवैध रूप से बनी छोटी बड़ी गुमटियों को हटाया गया। पोकलेन का भी सहयोग लिया गया। साकची जुबली पार्क गेट से पुराना कोर्ट रोड होते हुए मानगो पुल गोलचक्कर तक सड़क के दोनों तरफ से सोमवार की सुबह अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को के अधिकारी समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित थे। किसी भी प्रकार का विरोध का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि लोगों ने अपने हाथों से ही अपनी गुमटियां उजाड़कर प्रशासन का सहयोग किया। जानकारी हो कि स्कूलों की छुट्टी होने के समय शहर के लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। मानगो पुल तो लगभग हमेशा जाम लगा रहता है। नो इंट्री खुलने के बाद मानगो डिमना रोड से मानगो पुल होते भुईयांडीह रोड लगभग 3 से चार घंटे तक बड़े वाहनों की लंबी लाईन लगी रहती है।
Comments are closed.