
सवाददाता,जमशेदपुर.14 दिसबंर
टाटा स्टील की ओर से रन फॉर फन के तहत रन ए थॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग पांच हजार शहरवासियों ने हिस्सा लिया। सुबह 6 बजे से ही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से दौड़ की शुरुआत हुई, कार्यक्रम में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन के अलावा अनेक आला पदाधिकारियों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों, औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के नुमाईंदों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। रन फॉर फन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए नगद राशि के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी और इसे चार वर्गों में बांटा गया था। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौङ मे तीन कैटगैरी मे रखा गया था. 10 किलोमीटर मे भाग लेनेवाले महिला और पुरुष धावको को 51 . 51000, 41000, 31000, 21000 और 11000 पुरस्कार दिया गया।
जबकि 7 किलो मीटर में भाग लेने वालो को महिला और पुरुष धावको को 25000, 20000, 15000, 10000 और 7500 की राशी नगद पुरस्कार दिया गया .
पुरस्कार पाने वाले धावक
1. 10 किलो मीटर पुरुष – योगेन्द्र कुमार ,वीरेन्द्र कुमार .संतोष कुमार, गुड्डु यादव , पिंटु कुमार यादव –
2. 10 किलो मीटर महिला – रोमा देवी ,श्यमली सिहं,फुलन खातुन ,बालमती यादव ,नमीता कबात
3. 7 किलो मीटर पुरुष—अर्जुन टुडू ,गौतम कुमार महतो ,राय बॉस्के ,मुकुद बनरा ,और त्रिभुवन हेम्ब्रम –
4. 7किलो मीटर महिला – शिप्रा सरकार ,सुमीती दास ,सोना कुमारी ,सुनीता हेम्ब्रम और दीपा मोनी
5. 5 किलो मीटर पुरुष– बबलु टुडू ,पंतुराम मार्डी.सुरज खलखो ,खेला सोरेन ,बीरसा हेसे
6. 5 किलो मीटर महिला – शहनवाज परवीन ,पुजा कुमारी ,शीतल कुमारी .दुलारी बास्के और गीता कुमारी
Comments are closed.