
चांडिल। शनिवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी द्वारा चांडिल नौका बिहार में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया।संवादाता को संबोधित करते हुये कहा की 2014 विधान सभा चुनाव में प्रषासनिक लचर व्यवस्था का नतीजा है । सभी पार्टी द्वारा आचार संहिता का उलघन किया गया है । 7 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे तक चुनाव प्रचार करना था पर सभी पार्टीयों ने 8 दिसम्बर की रात को ईचागढ़ विधान सभा के गली गली में 50-100गाड़ीयां ले कर मतदाताओं को बलगलाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा व जेवीएम के प्रत्याशी सहित समर्थकों के बीज हिंसक भीड़ंत कर खुलेआम आचार संहिता का उलघन किया। विस्थापित मुक्ति वाहिनी प्रषासन पर लचर व्यवस्था पर निंदा जताते हुये दोनों ही प्रत्याशी पर औछी राजनीति की निंदा की। इस मौके पर समिति के संयोजक श्यामल मार्डी, नारायण गोप, वासुदेव आदित्यदेव, किरण वीर, भजन गोप, ईष्वर गोप, सनातन मार्डी सचिव महतो आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.