
संवाददाता.जमशेदपुर,13 दिसबंर
टाटा पिगमेन्टस लिमिटेड द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से 377वां नेत्र शिविर यहां बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के जांच के साथ प्रारम्भ हुआ। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार ने 180 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया तथा ऑपरेशन योग्य 110 मरीजों का चयन किया गया, जिसमें से 35 नेत्र रोगियों को रविवार 14 दिसम्बर को ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए रखा गया तथा शेष मरीजों को ऑपरेशन के लिए 3 जनवरी से आयोजित हो रहे नेत्र ज्योति महायज्ञ में ऑपरेशन की तिथि दी गयी। आज जांच सत्र के दौरान टाटा पिगमेन्टस लि. के मानव संसाधन विभाग के वरीय प्रबंधक व्ही. एस. मूर्ति, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह एवं रेड क्रॉस के कार्यकर्ता उपस्थित थें। कल रविवार को ऑपरेशन सत्र के दौरान नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सिय टीम द्वारा किया जायेगा।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सिख नौजवान सभा मनीफीट के संयोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मनीफीट गुरुद्वारा परिसर में आयोजित किया गया। आज आयोजित रक्तदान शिविर में 60 रक्तदाताओं ने पीडि़त मानवता की सेवा हेतु रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु सिख नौजवान सभा एवं गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान करने के साथ साथ शिविर की सफलता के लिए प्रयास किया। रेड क्रॉस सोसाईटी तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं का हौसला बढाया तथा रक्तदाताओं का र्कत संग्रहित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी के संयुक्त सचिव अरिजीत सरकार, डीके घोष, दीपक मित्रा एवं रेड क्रॉस की टीम शिविर में उपस्थित थी।
Comments are closed.