तनुश्री शंकर, अस्ताद देबू, लेसली लेविस की प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण
संवाददाता.जमशेदपुर,12 दिसबंर
टाटा स्टील के तत्वावधान में जमशेदपुर कार्निवाल का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस अवसर पर तुनश्री शंकर और अस्ताद देबू की नृत्य प्रस्तुतियां तथा लेसली लुईस का संगीत आकर्षण का केन्द्र होगा। यह जानकारी देते हुए टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करण ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी में पहले कार्निवाल का आयोजन किया गया था। उस वक्त ही शहरवासियों से यह वायदा भी किया गया था कि इससे बेहतर और भव्य कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा। पिछले आयोजन में पतंग प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही थी, लेकिन इस बार कई अन्य आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि तीन दिवसीय कार्निवाल के दौरान म्युजिकल बैंड, मास्टर शेफ प्रतियोगिता, फूड फेस्टविल, पेन्टिंग प्रतियोगिता के अलावा गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां होगी। जिसमे शहर की प्रतिभाओं को भी शिरकत करने का मौका मिलेगा। गोपाल मैदान में होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन 19 दिसम्बर को कार्निवाल परेड के साथ होगा। जुबिली पार्क में स्थापित जेएन टाटा की आदमकद प्रतिमा के सामने से परेड शुरु होकर गोपाल मैदान पहुंचेगा। कार्यक्रम को होटेलियर्स एसोसिएशन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड ईंडस्ट्री, एक्सएलआरआई का भी सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।
Comments are closed.