
संवाददाता.जमशेदपुर,12 दिसबंर
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आगामी 28 दिसम्बर को जमशेदपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति यहां निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह साकची स्थित रवीन्द्र भवन में कविगुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 87वें वार्षिकोत्सव में भाग लेने आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुटा हुआ है। आयुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा से लेकर अन्य विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस और कार्यक्रम स्थल एक्सएलआरआई सभागार को चकाचक किया जा रहा है।
Comments are closed.