संवाददाता,जमशेदपुर ,12 दिसबंर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटिन गाँव मे शुक्रवार को धूमधाम से जाहीर डांगरी पूजा का आयोजन किया गया इसके लिए ग्रामीणो द्वारा पूरे गाँव को दुलहन की तरह सजाया गया घर घर मे बाजा बजाया जा रहा था , सबसे पहले गाँव के नाईके ( पुजारी ) द्वारा जाहेर थान मे पूजा किया गया उसके बाद गाँव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
क्या है जाहीर डांगरी ………
यह पूजा आदिवासी समुदाय के द्वारा पाँच वर्षो मे एक बार किया जाता है और इस पूजा मे शामिल होने के लिए गाँव की सभी शादी शुदा बेटियों एवं उनके ससुराल के लोगो को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है और पूरा गांव मेहमानो से भर जाता है यह पूजा तीन दिन तक चलता है जिसमे पहले दिन ग्रामीणो द्वारा जाहेर स्थान जाकर पूजा अर्चना किया जाता है जहां नाइके ( पुजारी ) जय टूडू द्वारा पूजा करवाया जाता है एवं पूजा के बाद नाइके ( पुजारी ) को लाने के लिए ग्रामीण महिलाओ द्वारा पारंपरिक नृत्य कर नाइके के घर तक पहुंचाया जाता है इस दौरान बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक खूब आनंदित रहते है ।
पूजा के दूसरे दिन ग्रामीणो द्वारा बकरी का बली दिया जाता है ।
गाँव के गणेश सोरेन ने बताया की इस वर्ष कुल 50 बकरियों की बली दी जाएगी एवं इस अवसर पर गाँव मे सांस्कृतिक नृत्य सहित छापोल – छापोल नृत्य का आयोजन किया गया एवं ग्रामीणो द्वारा अपने अपने घर मे अपने अपने तरीके से भोज का आयोजन किया गया ।
Next Post
Comments are closed.