
संवाददाता.जमशेदपुर,11 दिसबंर
हावङा –मुम्बई रेल मार्ग मे टाटानगर –गोविदपुर स्टेशन के बीच रेल पटरी पर एक छात्र का शव बरामद होने से पुरे ईलाके मे सनसनी फैल गई है ,मृतक की पहचाम आशीष कुमार उर्फ नीलु के रुप मे की गई है और वह विगं इग्लिश स्कुल का 12 वी की छात्र था.पुलिस ने जाँच पङताल मे उसके पॉकेट से एक प्रेम पत्र भी बरामद किया है ।वही मृतक के परिजनो ने गोविंदपुर थाना मे हत्या का मामला दर्ज कराया है.. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल भेजवा दिया हैं.
Comments are closed.