माओवादी की गला काटकर हत्या, मोटर साईकिल को जलाया

62
AD POST

 

घटना-सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र की

मृतक नक्सली संगठन छोङ चुका था

AD POST

सवाददाता,सरायकेला-खरसांवा ,07 दिसंबर

सरायकेला खरसांवा जिला के  चांडिल अनुमंडल में  कुछ दिनों से नक्सली द्वारा चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव में लगातार बैनर व पोस्टर बाजी करते आ रहे है। शनिवार की रात चौका थाना क्षेत्र के गांव पालना डैम के पास एक युवक को धड़ से अलग कर मौत का घाट उतारा। चौका थाना एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान पलना एवं रांका के मुख्यमंत्री संड़क योजना के निर्माणधिन सड़क पर पुर्व  का शव पड़ा हुआ था, शव के समींप में पल्सर मोटर साईकिल जेएच01बीके 3339 को आग के हवाले कर दिया गया था । पुलिसिया जांच के दौरान घटना स्थल पर वोर्ड में पोस्टर चिपकाया गया था जिस पर लिखा था एसपीओ को लाल सलाम, पुलिस मुखवीर का यही सजा है। पुलिस द्वारा ष्षव की जांच करने के वाद शव के पॉकेट से पोस्टर मिली जिसमें लिखा था निरज उर्फ अजित कर्मकार को मौत का सजा दिया गया । पुलिस मामले को उक्त शव को अज्ञात मान रही , उक्त मोटर रॉची के कुणाल कौशल के नाम है ।

घटना के संबंध में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार बताया की निरंज उर्फ अजित कर्मकार नक्सली था कुछ दिनों से नक्सली से अपना संबंध छोड़ चुका था। उक्त युवक को शनिवार की रात को 8 से 10 की संख्या में मिलकर घटना को अंजाम दिया । इस घटना का संबंध विस चुनाव 2014 से नही है । घटना की खबर पाकर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार चौका थाना प्रभारी राजदेव सिंह व चौका सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। प्रशासन की लाख चौकसी के बाद भी क्षेत्र में लागातार पोस्टरवाजी व बैनर चिपका रहे है, और शनिवार को नक्सलीयो एक की हत्या कर अपना उपस्थिति दर्ज किया सुत्रो के माने तो चौका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में महाराज प्रमाणिक का क्षेत्र में उपस्थिति माना जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More