
एक उपनिदेशक समेत दो की चल रही तलाश

गुरुवार को नक्सलियों ने रोरो माइंस के पास से कर लिया था अपहरण
संवाददाता,चाईबासा,05 मई
रोरो गांव के पास से गुरुवार की दोपहर अपहृत खान सुरक्षा महानिदेशालय, चाईबासा के एक उपनिदेशक साकेतभारती और एक कर्मचारी निताई सीट के चाईबासा पहुंच जाने की पुष्टि प. सिंहभूम के एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद यह कामयाबी मिली। उनमें से खान सुरक्षा निदेशालय, चाईबासा के उपनिदेशक बीबी सतियार और कर्मचारी महंती टोप्पो की तलाश की जा रही है। चारों का अपहरण उस समय किया गया था, जब वे मुफस्सिल थाना अंतर्गत रोरो स्थित एसबेस्टस की बंद खदान का निरीक्षण करने गए थे। उनके अपहरण के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि
सभी अपहृत सुरक्षित हैं।