संवाददाता,जमशेदपुर,25 नवम्बर

सरायकेला के भाजपा के प्रत्याशी गणेश महाली ने आदित्यपुर के कई ग्रमीण क्षेत्रो मे पदयात्रा की और अपने लिए वोट मांगे ।इस दौरान उन्होने कहा कि इस क्षेत्र का विकास जो पिछले बीस वर्षो मे जो होना चाहिए वो नही हुआ आज भी यह क्षेत्र काफी पिछङा हुआ है । भाजपा के पुर्म बहुमत सरकार बनेगी तो इस क्षेत्र के साथ साथ राज्य का भी विकास होगा।और यहां की समस्या का समाधान होगा .पदयात्रा मे निशु ,.सतीश कुमार ,मण्डल जी सहीत कई कार्यकर्ता शामील थे.