संवाददाता.जमशेदपुर,15नवम्बर
जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय मे उस समय एक वजीब देखने को मिला जब एक प्रत्य़ाशी अपना नामांकन रद्द होने पर वकील को सरेआम दौङा दिया .हालाकि लोगो के ईकट्ठा हो जाने पर वकील और प्रत्याशी अपने अपने स्थान की ओर चल दिए।
इस संर्दभ में प्रत्याशी शशीधऱ सेठ ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से कङी मेहनत कर जमशेदपुर के तीन लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के लिए सिंबल मंगाया ।और अपने वकील के माध्यम से जमशेदपुर पश्छिम से सतोश कुमार सिंह ,पोटका से गीता सरदार और जुगसलाई विधानसभा से मै खुद नामांकन किया औऱ इसके लिए मै प्रचार करना भी शुरु कर दिया था औऱ करीब पच्चीस हजार रुपया भी खर्च कर चुके थे।लेकिन वकील के गलती के कारण आज मेरा ही नही बल्की मेरे दो अन्य प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है
वही इस मामले मे वकील का कहना है कि वह नामांकन सही तरीका से करवाया है मुझे जिस प्रकार कहा गया मैने उसी प्रकार इन लोगो का नामाकन करवाया।इसलिए मेरे उपर लगे आरोप पुरी तरह गलत है.
Comments are closed.