संवाददाता,जमशेदपुर,07 नवम्बर
पूर्वी सिंहभूम जिला के छह विधानसभा के लिए नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी मोबिन खान ने जमशेदपुर पश्चिमी सीट के लिए नामांकन किया। विधायक रामचन्द्र सहिस समेत कई लोगों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन फार्म खरीदें। मतदान द्वितीय चरण में 2 दिसंबर मंगलवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस संबंध मे जिला समाहरणालय के कांफेंस हाॅल में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. अमिताभ कौशल ने पत्रकारों को बताया कि अब तक आचार संहिता के 12 मामले सामने आयें हैं। झाविमो और महिला जागृति मंच के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। डीसी ने यह भी बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर हर कोशिश जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। डीसी के अनुसार 2-3 दिनों के अंदर काॅल सेंटर शुरू हो जायेगा। मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ी आब्जर्वर रीता शुक्ला ने भी मीडिया के माध्यम से आम लोगों को अपना कीमती मत निष्पक्ष रूप से प्रयोग करने की अपील की। एसएसपी एभी होमकर ने भी कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से एडीसी डा. लाल मोहन महतो एवं एसडीओ प्रेम रंजन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
Comments are closed.