
संवाददाता.जमशेदरपुर ,06 नवम्बर

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो मे चेन छिनतई की मामला प्रकाश में आया हैं।दोनो ही मामला साकची थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थान मे घटी है .पुलिस ने दोनो मामला को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पहली घटना कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर घर लौटने के क्रम में उर्मीला देवी पर साकची थाना के हाथी घोङा मंदिर के पास मोटर साईकिल सवार अपराधियो ने गले मे चैन छिनकर भाग गए ।जब तक वह महिला चिलाती तब तक मोटर साईकिल सवार वहाँ से फऱार हो गए थे।
जबकि दुसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह के रहनेवाले डब्बु सिह अपनी मोटर साईकिल से काम करने के लिए साकची जा रहे थे कि लाईफ लाईन अस्पताल के पास मोटर साईकिल सवार अपराधियो ने उसके गले के चेन लेकर भागने लगे डब्बु सिह नें दोनो को पकङने का प्रयास किया लेकिन मोटर साईकिल सवार ने उसे धकेल कर गले का चेन लेकर फरार हो गए.
Comments are closed.