

रवि कुमार झा,जमशेदपुर,04 जुलाई,
जमशेदपुर पुलिस ने तीन अपराधियो को पकङने मे सफलता पाई है।पुलिस ने इनके पास से एक मोटर साईकिल के आलावा एक देशी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतुस बरामद किया है।इस संबध में सीटी एसपी कार्तिक एस ने कहा कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र मे पुलिस के द्वारा भुईयाडीह ईलाका में गश्ती की जा रही है गश्ती के दौरान पुलिस मे एक हीरो होण्डा मोटर साईकिल पर तीन लोगो को देखा ।पुलिस को संदेह होने पर मोटरसाईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सभी लोग रुकने के बजाय भागने लगे ।लेकिन पुलिस नेतीनो को पकङ लिया ।पकङने के उपरांत तीनो के पास से जाँच की गई तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया ।सीटी एसपी ने बताया कि मानगो के आजादबस्ती का रहनेवाला मो आफताब आलम उर्फ नेपाली, कदमा थाना क्षेत्र का शेख रेयाज उर्फ बप्पा और तीसरा युवक कदमा थाना के शास्त्रीनगर का रहनेवाला शेख मजहर शामील है।एसएसपी सीटी ने कहा कि तिनो युवक से बारी बारी पुछताछ हो रही है.
Comments are closed.