
4 महिना से नहीं मिला है वेतन

संवाद सूत्र जादूगोड़ा 04-11-2014
जादूगोड़ा थाना का एकमात्र चौकीदार पुरणों चन्द्र भकत को विगत चार माह से वेतन नहीं मिला है जिससे चौकीदार ने बताया की वेतन नहीं मिलने के कारण हमारा पूरा परिवार काफी आर्थिक संकट से गुजर रहा है एवं हम दाने दाने को मोहताज हो गए है जिससे हमारा पूरा परिवार भुखमरी की स्थिति मे आ गया है हमने अपना वेतन के लिए कई बार प्रखण्ड कार्यालय का भी चक्कर लगाया है ।
ज्ञात हो की विगत कई वर्षो से जादूगोड़ा थाना मे एक मात्र चौकीदार है एवं लगातार ड्यूटी मे है एवं जादूगोड़ा राज टावर की सुरक्षा मे 24 घंटा कार्यरत है एवं वेतन नहीं मिलने से मानसिक संतुलन भी बिगड़ रहा है मुसाबनी सीओ ने कहा की मुझे इस बारे मे जानकारी नहीं है थाना प्रभारी से मुझे इसकी जानकारी लेनी पड़ेगी की किसका वेतन नहीं मिला है ।
Comments are closed.