भाजपा जिला कार्यालय में गणेश महली का गर्मजोशी के साथ स्वागत | Bihar Jharkhand News Network

भाजपा जिला कार्यालय में गणेश महली का गर्मजोशी के साथ स्वागत

84
AD POST
AD POST
संवाददाता ,सरायकेला।०४ नवंबर
 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट की दावेदारी तय होने के बाद पहली बार सरायकेला पहुंचने पर भाजपा जिला कार्यालय में गणेश महली का कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर गणेश महली ने कहा कि भाजपा में संगठन सर्वोपरि है तथा पार्टी नेतृत्व द्वारा इस चुनाव में हमें जो जिम्मेवारी दी है उसे हम सब को आपस में मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व यहां जो विधायक रहे उन्हें जनता के सही आवष्यकताओं को पूर्ण करने में कोई रूचि नहीं रही। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं रोजगार के लिये तकनीकी शिक्षा या कुटीर उद्योगों के माध्म बेरोजगारों एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। हमें मतदाता एवं जनता से यही अपील करनी है कि वे मात्र पांच वर्ष का समय दें तथा परखें। आज जब मोदी जी की दूरदर्शिता का लाभ देश को मिल रहा है तो इस विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे झारखंड को भाजपा के कुशल नेतृत्व से क्यों वंचित रखा जाय। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि हरेकृष्ण प्रधान,जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव, राजकुमार सिंह, नगर अध्यक्ष ललन सिंह सहित षहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी संख्या में थे। पाटी कार्यालय से निकल कर गणेश महली ने शहरी क्षेत्र स्थित गोपबंधु दास एवं भगवान बिरसा मुंडा के मुर्तियों पर माल्यार्पण किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More