भारतीय रेल ने यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा देने के लिए बंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा लागू की है। ‘रेल वायर’- रेल टेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया का खुदरा ब्राडबैंड डिस्ट्रीब्यूटर रेलवायर और वाई-फाई के जरिए इंटरनेट बैंड विद डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पावर इंजन है। बंगलुरू की यह सुविधा पायलट परियोजना के है। इसका उद्घाटन रेल मंत्री श्री डीवी सदानंद गोड़ा ने किया और यात्रियों के लिए सेवा समर्पित किया। यह सेवा बंगलूरू सिटी रेलवे स्टेशन के यात्रियों को इंटरनेट से जोड़ने में मददगार होगी। इस सेवा के शुरू होने के साथ बंगलुरू रेलवे स्टेशन यात्रियों के वाई-फाई सुविधा वाला देश का पहला स्टेशन हो गया है।


ए-1 तथा ए श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने की जिम्मेदारी रेल टेल की है। बंगलुरू पायलट योजना के रूप में ऐसी सुविधा वाला पहला स्टेशन है। यह सुविधा रिंग में ऑपटिक फाइबर के इस्तेमाल से गीगा बाइट ईथर नेट नेटवर्क के जरिए रेल टेल द्वारा दी गई है।
शुरू के 30 मिनटों में यात्रियों के मोबाइल फोन पर वाई-फाई सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी। 30 मिनट से अधिक इस्तेमाल करने पर स्क्रैच कार्ड खरीदना होगा। यह वाई-फाई हैल्प डेस्क पर उपलब्ध होगा। इन स्क्रैच कार्डो की कीमत 30 मिनट के लिए 25 रूपए तथा एक घंटे के लिए 35 रूपए है। इनकी वैधता 24 घंटे की है। क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर अतिरिक्त ब्राउजिंग समय ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।