संवाददाता,जमशेदपुर,28 अक्टुबर
कहते है न जाको राखो साईयां मार सके न कोई वाली कहावत आज देखने को जमशेदपुर मे देखने को मिला जब सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित मानगो पुल से स्वर्णरेखा नदी में आत्महत्या करने के उद्देश्य सें एक व्यक्ति ने देखते ही देखते छलांग लगा दी , हालांकि गनीमत रही की वो नदी में गिरने के बजाये पुल के पिलर पर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। वैसे पुल से छलांग लगाने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और लोग पुल के पास इकठ्ठा हो गए , स्थनीय पुलिस को इसकी सुचना दी गई जिसके बाद क्रेन मंगवाया गया, लेकिन व्यक्ति को ऊपर लाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ , आखिरकार एक राहगीर ने हिम्मत दिखाई और क्रेन के सहारे रस्सी से लटकर पुल पर लटके शराबी को बाहर निकाला।
बताया जाता है कि आत्महत्या करनेवाला व्यक्ति का नाम भोला था और सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पास छायानगर का निवासी है जब पुल के पाया निकाला गया तो वह शराब के नशे में था उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ विवाद होने पर उसने ये कदम उठाया था।
Comments are closed.