
संवाददाता,जमशेदपुर,28 अक्टुबर
झारखंड स्टेट किक्रेट एसोसिशन ने अंडर-19 टीम की घोषणा कर दिया हैं,इन खिलाङीयो का चयन इस सेशन के खेले जाने वाले कुच विहार ट्राफी के लिए किया गया है।, झारखंड स्टेट किक्रेट एसोसिशन ने अंडर-19 के 15सदस्यीय टीम में लिए कौशल सिंह को कप्तान और विकेट कीपर सुमीत कुमार को उपकप्तान बनाया गया हैं।
टीम इस प्रकार है
1. ईमरान आलम
2. राहील रेयाज खान
3. कुमार सुरज
4. सुमीत कुमार – उपकप्तान व विकेट कीपर
5. कौशल सिंह – कप्तान

6. एस के मोहम्मद शाहरुख
7. वालफ्रेड बैग
8. अन्कुल राय
9. विनायक विक्रम
10. हिमांशु सिंह
11. प्रेम कुमार
12. इश्तेखार अहमद खान
13. योहन मसीह
14. मोहम्मद जसीन अली
15. रितेश रितुराज
Comments are closed.