top post ad

नहाय खाए के साथ छठ पर्व शुरु ,जिला प्रशासन पुरी तरह तैयार

32
AD POST

संवाददाता,जमशेदपुर,28 अक्टुबर

सोमबार को नहाय खाय के साथ ही आस्था का महापर्व छठ शुरु हो गया जमशेदपुर के बाजारो मे दिन भर आज  गहमा गहमी दिखी, वही जिला प्रशासन ने छठ पर्व को  देखते हुए 29 को दिनभर और 30 को 11 बजो तक शहर में भारी वाहनो के प्रवेश में रोक लगा दी है और जिला पुलिस ने छठ घाटो पर अतिरिक्त 600 जवानो की व्यवस्था की है और उनके साथ एक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेगे।और नदी घाटो पर महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी.वही दुसरी ओर ने सभी नदी घाटो की सफाई कर दी गई .

बाजार सज गया

छठ पर्व को देखते हुए जमशेदपुर का फलो का बाजार सज गया है बाजार मे सेव.केला,गन्ना ,संतरा .नासपति सहीत कई फल आज अत्याधित मात्रा उतारे गए है .जहाँ बाजार मे सेव 80 रुपया किला बिक रहा है वही संतरा 60 रुपया केला छोटा और बङा 60 रुपया किलो बिक रहा है ।जबकि गन्ना 20 रुपया पीस बिक रहा हैं.खीरा -35 रुपया बेचे जा रहे हैं.सुप मे अलग से दिया जाने वाला समान सभी मिलाकर 100 रुपया किलो बिक रहा हैं।नारियल 20-25 रुपया बिक रहा है

Local AD

आज है खरना

तीन दिनो तक चलने वाले इस पर्व का आज दुसरा दिन है नहाय खाय के बाद आज खरना है.छठव्रती आज से ही कल की तैयारियां मे जुट गए है शाम को छठ व्रती के द्वारा आटा की रोटी और खीङ का प्रसाद बना कर माँ छठी माँ को चढाया जाता है उसके बाद व्रती उस प्रसाद को ग्रहण करते है इस दिन के प्रसाद को विशेष रुप से खीर और रोटी को बहुत  फलदायी माना जाता है.

40 दंडाधिकारी होगे तैनात

छठ पर्व पर विधी व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ के आदेश के तहत धालभुम अनुंमण्डल में40 दंडाधिकारी की तैनाती की  गई है इसके अलावे साकची थाना स्थित सीसी आर मे भी अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।

 

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More