रांची,21अक्टूबर।


चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार झारखंड स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने आसन्न विधानसभा चुनाव को¨ लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली अौर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है आयोग की अौ¨र से इसी सप्ताह राज्य में विधानसभा चुनाव की तिथि की घ¨षणा कर दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.के.जाजो¨रिया ने सोमवार देर रात तक कार्यालय में बैठक कर आयोग को आवश्यक रिपोर्ट भेजी। इस बैठक में झारखंड पुलिस के नोडल असफर सह पुलिस महानिरीक्षक मुरारी लाल मीणा, कुलदीप द्विवेदी, केंद्रीय सुरक्षा बल के स्टेट कॉर्डिनेटर आर.के.मिश्रा समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बताया गया है कि चुनाव आयोग की अौर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अौर से पूर्व में भेजी गयी रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगा गया था अौर इसी को लेकर आनन-फानन में कल शाम बैठक बुलायी गयी अौर देर रात तक बैठक के बाद आयोग को¨ रिपोर्ट भेज दी गयी।
गौरतलब है कि झारखंड में 4जनवरी 2015 के पहले विधानसभा चुनाव संपन्न करा ले लेना है अौर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि राज्य में नवंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर दिसंबर मध्य के बीच दौ¨–तीन चरणो में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा। झारखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराये जाने की संभावना है।
इधर, विधानसभा चुनाव क¨ लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की अोर से भी अपनी तैयारिया का¨ मूत्र्त रुप दिया जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस,झामुम¨, झाविमो, आजसू पार्टी समेत अन्य दलो की अौर से लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो¨ं में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है अौर बूथ स्तरीय कमेटी को अंतिम रुप दिया जा रहा है।