
संवाददाता,जमशेदपुर,20 अक्टूबर

झारखंड के सभी विधायक फंड की जाँच होनी चाहिए ये बाते जमशेदपुर में पत्रकारो से बातचीत मे झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय सचिव अभय सिंह ने कही । उन्होने कहा कि पुरे झारखंड के विधायको के द्वारा उपयोग किया गया फंड का उपयोग कहां कहा हुआ है इसकी सीबीआई से जाँच होनी चाहिए । उन्होने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के द्वारा खनिज संपदा के लिए लीज नवीनीकरण सीबीआई जाँच को सही ठहराया हैं.उन्होने कहा कि जिस प्रकार रघुवर दास झामुमो को भ्रष्टाचार की सरकार मान रही हैं.तो उन्हे नही भुलना चाहिए कि भाजपा झामुमो के साथ मिलकर पुर्व में सरकार बना चुकी हैं।
उन्होने कहा कि जमशेदपुर पुर्वी के भाजपा के विधायक रघुवर दास पिछले 20 वर्षो के विधायक निधी के कार्यकाल को सार्वजनित करने की मांग की हैं.उन्होने कहा कि जमशेदपुर पुर्वी के विधायक रधुवर दास के पिछले 20 वर्षो के विधायक निधी से बनने वाले किसी भी कार्य का टेंडर नही कराया सिर्फ अपने चहेतो को ही टेंडर दिलवाया इससे स्पष्ट होता है कि किस प्रकार विधायक निधी के कार्य का दुर्पयोग हुआ हैं।
उन्होने कहा कि शहर मे पिछले 20 व्रर्षो से जमें जिला अभियंता एस के विघार्थी को तबादला क्यो नही किया जा रहा हैं.