
संचालक के गाङी के डिक्की में रखे सात लाख रुपये लेकर अपराधी फरार
संवाददाता,जमशेदपुर.20 अक्टुबर
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकराडीह चौक के पास स्कूटी सवार पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश गुप्ता को अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने 2 गोली मारी और पास रखे सात लाख साठ हज़ार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गये। घायल राजेश गुप्ता को तत्काल स्थानीय लोगों ने टीएमएच अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वही ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिंहा ने कहा है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेगी और उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही है। फिलहाल घायल राजेश गुप्ता खतरे से बाहर बताया जा रहा- हैं।
रुपये जमा करने जा रहे थे बैंक

बता दें कि राजेश साहू गुप्ता की सुंदरनगर में पेट्रोल पंप है. वे कलेक्शन के 60 हजार रुपए लेकर डिपाजिट करने नरवा स्थित एसबीआई जा रहे थे. इस बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और रुपयों भरा बैग छिनने लगे.
गोली मारकर छिन लिया रुपयों भरा बैग
बदमाशों द्वारा रुपये छिनने का राजेश ने विरोध किया और उन्हें बैग नहीं दिया. नाराज क्रिमिनल्स ने राजेश पर फायरिंग कर दी. गोली उनके पैर में लगी. इसके बाद बाइक सवार रुपयों भरा बैग लेकर नरवा की ओर भाग निकले.
टीएमएच में चल रहा ईलाज
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायल राजेश को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पुलिस ने घायल से पूछताछ भी की. उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
कदमा में महिला की हत्या कर हुई थी छिनतई
गौरतलब है कि इस घटना से कुछ ही दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को बिष्टुपुर थाना एरिया स्थित एचडीएफसी बैंक के पास से बाइक सवार बदमाशों ने पाशा सेल्स के अकाउंटेंट से 4 लाख रुपए की छिनतई कर ली थी. इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है. इससे पहले 4 अक्टूबर को कदमा-सोनारी लिंक रोड पर चेन छिनतई के लिए महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.