

संवाददाता.जमशेदपुर,19 अक्टुबर,
म़ॉरीशस के 180 साल पुरा होने पर शहर के भोजपुरियाँ समाज के लोग भाग लेने जाँएगे, ये बाते सम्पुर्ण भोजपुरी विकास मंच महामंत्री प्रदीप कुमार भोजपुरी ने जमशेदपुर मे आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी ।उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में झारखंड से 13 भोजपुरी समाज के लोग भाग लेगें।जिसमे जमशेदपुर से 9.हजारीबाग-धनबाद से 1-1 और बोकारो से दो लोग शामील होगें,प्रदीप सिंह ने कहा कि मॉरीशस के बने 180 साल हो गया उसी के अवसर पर ईन्टरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है .जो 29 अक्टुबर से 04 नवंम्बर तक चलेगा .जिसका उदघाटन मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा ।इसमे भाग लेने वाले भोजपुरी समाज के लोग 27 अक्टूबर को रवाना होगे।इस कार्टक्रम में अन्य देशो मे रहनेवाले भोजपुरी समाज के लोग भी भाग लेगें।
Comments are closed.