
जमशेदपुर,19 अक्टूबर

जमशेदपुर के पश्छिम पूर्व विधायक सरयू राय ने आज मानगो के बालीगुमा क्षेत्र के गौड़ गोड़ा बस्ती में फुटबॉल मैंच का उद्घाटन किया। इस एक दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन वहाँ के आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किया गया है।
गौड़ गोड़ा में झारखंड सरकार की वन भूमि पर स्थित मैंदान में टुर्नामेंट हो रहा है। सरयू राय ने गौड़ गोड़ा के आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब को आश्वासन दिया कि इस वन भूमि पर खेल का मैदान और पार्क बनने के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा। इस बारे में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को आज पत्र भेज दिया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस स्थान पर स्टेडियम बनाया जायेगा ताकि गौड़ गोड़ा का मैदान पूर्वी सिंहभूम का प्रसिद्ध खेल मैदान बन जाए।
उन्होंने कहा है कि आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के युवक अपनी संस्था को सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर करने में आवेदन दे तो मैं इसका रजिस्ट्रेशन करने में मदद करूँगा ताकि इस संस्था से खेल-कुद के अलावा समाज सेवा का काम भी किया जा सकें।
Comments are closed.