
संवाददाता,जमशेदपुर,19 अक्टूबर,

जमशेदपुर के सुन्दर नगर थाना क्षेत्र में बीती रात तुरामडीह में चार युवको ने एक २२ वर्षीय युवती के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है ।इस मामले में जिला पुलिस ने चारो आरोपियों को धर दबोचा है और पीड़िता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने पत्रकारो को बताया कि पीड़ित के दिए बयान के अनुसार युवती घर में अपने भाई से झगड़ा कर जहर खाने के लिए रात में घर से बाहर निकल गयी थी और सड़क पर टहलते वक्त अज्ञात चार युवको के हाथ यह लड़की लग गई। युवको ने युवती के साथ मारपीट की और पास ही एक स्कुल में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया , व वैसे पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चारो युवको को धर दबोचा है और आज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल चारो लङको को मेडीकल के लिए लाया गया था मेडिकल के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है |
Comments are closed.