संवाददाता,जमशेदपुर.18 अक्टुबर
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन के सहयोगी से बी. पी. ऑयल मिल्स के संयोजन में आयोजित 368वें नेत्र शिविर का शुभारंभ आज नेत्र रोगियों के जांच के साथ बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में हुआ। आज इस अवसर पर 130 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। जांच के क्रम में 52 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया, साथ ही आंखों की अन्य बीमारियों से ग्रस्त नेत्र रोगियों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श तथा दवा प्रदान किया गया। कल रविवार को चुने गये नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र जांच के अवसर पर बी. पी. ऑयल मिल्स के स्थानीय प्रबंधक एवं रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य श्री राकेश मिश्रा एवं उनके सहयोगी बीरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, रेड क्रॉस कार्यकर्ता रोहित कुमार, तनया कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थें। कल दोपहर 3 बजे बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन बी.पी. ऑयल मिल्स के पदाधिकारी एवं रेड क्रॉस के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने प्रदान की।
21 अक्टूबर को पूरक रक्तदान शिविर
11 अक्टूबर रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान महायज्ञ की 1018 यूनिट रक्त संग्रह की सफलता के पश्चात सभी रक्तदाताओं एवं रक्तदान शिविर में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले संस्थानों एवं समाजसेवियों के प्रति जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस डॉ. अमिताभ कौशल ने आभार व्यक्त किया है तथा पीडि़त मानवता की सेवा के लिए जागरुक नागरिकों का इसे सराहनीय कदम बताया है। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह जानकारी प्रदान किया कि वैसे जो भी रक्तदाता किसी भी कारणवश 11 अक्टूबर को रक्तदान नहीं कर पाये, वैसे सभी रक्तदाता 21 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सकते हैं। उन्होने आग्रह किया कि इस शिविर में भी नव युवा आगे बढकर रक्तदान करें तथा रक्तदान को अपने जीवन में एक नियमित गतिविधि के रूप में शामिल करें।
Comments are closed.