

सुदेश कुमार ,सरायकेलाःखरसांवा09 अक्टूबर
चांडिल के नीमडीह थाना क्षेत्र चलियामा, जुगिलंग में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार ने गुरुवार को कई अवैध देशी शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया। डीएसपी बिमल कुमार ने कहा कि पुरे अनुमंडल क्षेंत्र में एक शराब भट्ठी को चलने नही दिया जायेगा। उन्होने ग्रामीणों से अपील किया की ग्रामीण शराब चुलाई व बिक्री का सुचना पुलिस को दे।
Comments are closed.