संवाददाता,जमशेदपुर ,09 अक्टुबर


जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में दाईगुट्टु में कुआँ में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जें में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है ,फिलहाल पुलिस के महिला के मायकेवालो का इंतजार हैं।
घटना के संर्दभ में बताया जाता है कि मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टु की धोबी लाईन के रहनेवाले रामांनंद मिश्रा रात के डयुटी कर के जब घर आए तो देखा कि उनकी पत्नी आरती मिश्रा घर मे नही है .इस बात की जानकारी उसने अपनी माँ से ली .उसका मां ने कहा कि उपर के कमरे में होगी .,रामचन्द्र को काफी खोजबीन के बाद जब का वह नही मिली तो उसकी नजर घर के कुआँ पर गई तो देखा कि उसकी पत्नी उसमें गिरी पङी है ।आसपास के लोगो से महिला को कुआँ से निकाला गया ।कुआँ से महिला को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी है।
स्थानिय लोगो ने बताया कि रामचन्द्र की शादी आरती के साथ मई 2013 में हुई थी ,और 1 जुन को ही अपनी पत्नी को जम्मु से घुमा कर लाया था.फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजवा दिया है औऱ महिला के मायके वालो के आने के बाद भी आगे की कार्यवाई की जाएगी।
पत्नी के मौत के गम मे पति ने पी फिनाईल
पत्नी आरती मिश्रा की मौत के गम में पति रामचन्द्र मिश्रा ने अपने घर में ऊपर मे जाकर बंद कर लिया और फिनाईल पी लिया ,लेकिन स्थानिय लोगो की मदद से बचा लिया गया । उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है ।जहाँ उसकी स्थिती सामान्य बताई जा रही है।