
संवाददाता ,जमशेदपुर (जादपगोड़ा ), 09 अक्टूबर

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राजदोहा पुलिया के समीप बाइक सवार दो युवक हाइबा की चपेट मे आकर बुरी तरह घायल हो गए उन्हे ग्रामीणो की मदद से यूसिल नरवा पहाड़ अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से उनका प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया ।
अस्पताल मे कराहते हुए घायल युवक गणेश दास ने बताया की हमलोग मौभंडार के रहने वाले है और मे अपनी बाइक से आशुतोष तिवारी के साथ जमशेदपुर जा रहा था की इसी बीच नरवा पुलिया के समीप विपरीत दिशा से तेज़ गति से आ रहे हाइबा हमारी और आने लगा मैंने गाड़ी को किनारे झाड़ियाँ मे घुसा दिया लेकिन हाइबा ने भी उधर ही घुसते हुए हमे जबर्दस्त टक्कर मार दिया और उसके भाड़ हमे घायल अवस्था मे छोड़कर भाग गया जिसके बाद हमे ग्रामीणो ने अस्पताल पहुंचाया गणेश ने बताया की इलाज़के लिए जब वे एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो वहाँ उनका इलाज़ नहीं किया गया एवं स्टील सिटी मे भी इलाज़ नहीं किया गया दोनों जगहो मे थाना का कागज मांगा गया जिसके बाद उन्होने जादूगोड़ा आकर इलाज़ करवाया जिसके बाद उन्होने जादूगोड़ा थाना मे हाइबा मालिक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज़ कराई है उसने बताया की गाड़ी मालिक उन्हे इलाज़ का खर्च देने को तैयार हो गया है , उन्होने बताया की हाइबा का नंबर जेएच01डी 8086 है
Comments are closed.