,कान्वाई यार्ड आयोजित सभा हुई हिंसक, बुकिंग क्लर्क की पिटायी

35

 

आजसू के द्वारा कन्वाई चालको के समर्थन मे था सभा

संवाददाता,जमशेदपुर.08 अक्टुबर

कान्वाई चालकों के विभिन्न मांगों के समर्थन आजसू पार्टी की ओर से चलाये जा आंदोलन के तहत बुधवार को जमशेदपुर के टेल्को स्थित कान्वाई बुकिंग यार्ड में आयोजित सभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ ।ह सभा के दौरान बुकिंग बंद रखने की हिदायत के बावजुद बुकिंग शुरु करने पर टीटीसीए के पदाधिकारियों को पिटायी कर दी गयी. इसमें एक पदाधिकारी को अंगुली में गहरी चोट लगने की खबर है. यार्ड में जमकर तोडफ़ोड़ की गयी. कुर्सी से लेकर सभी सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगातार जारी रहा.  हंगामा के दौरान पुलिस मुकदर्शक बनी रही. यहां तक की पुलिस ने कोई बीच-बचाव तक नही किया गया. हंगामा के बाद दोबारा सभा शुरु हो गयी. सभा खत्म होने से पहले ही फिर से बुकिंग शुरु होने पर सभा में शामिल चालकों व आजसू कार्यकर्ताओं ने दोबारा हंगामा किया तथा मारपीट की. सभा करीब एक बजे समाप्त होने के बाद बुकिंग शुरु हुई जो करीब 5 बजे तक चली. 441 चेसिस की बुकिंग हुई. सभा में नेताओं ने कान्वाई चालकों को न्याय दिलाने तथा मांगों को पूरा करने का संकल्प लिया.

हालाकि इस संर्दभ में टेल्को थाना में प्राथमिक दर्ज नही कराई गई है

सभा को पार्टी के चंद्रगुप्त सिंह, बाबर खान, कन्हैया सिंह, मौलाना नासिर खान, मौलाना अंसार, सपन कुमार सिंह, सुधा रानी बेसरा, शंभू चौधरी, मानिक मल्लिक, टाईगर जोगिंदर सिंह आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर भारी संख्या में कान्वाई चालक मौजूद थे. इसमें मुख्य रुप से दिनेश पांडेय, हरिशंकर प्रसाद, जसपाल सिंह, एसी दास, अनिल सिन्हा, उमेश प्रसाद, मुख्तार राय, अविनाश कुमार, रेखा महानंदी, अंजनी दास, सरजु गोस्वामी, चनका माझी आदि उपस्थित थे.

 

टाटा मोटर्स गेट पर प्रदर्शन गुरुवार को

कान्वाई चालकों के मांगों के समर्थन कल गुरुवार को परिवार समेत चालक टाटा मोटर्स मेन गेट पर प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरु होगा.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More