
ट्रेन मे लगी सभी एसी बोगी थे गंदे

संतोष बर्मा ,गोमो-08 अक्टूबर
नई दिल्ली से चलकर पुरी को (12802) जाने वाली पुरोषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियो ने गोमो स्टेशन मे जमकर हंगामा किया।इस दौरान काफी देर तक ट्रेन गोमो स्टेशन पर खङी रही ।बाद में स्टेशन प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद गाङी फिर से गंतव्य के लिए रवाना हुई।
इस संबध में यात्रियो ने बताया कि नई दिल्ली से चलकर पुरी को (12802) जाने वाली पुरोषोत्तम एक्सप्रेस मे पाँच ए सी के डब्बे लगाये जाते हैं.लेकिन किसी भी डब्बे की सफाई नही की गई थी इस बात शिकायत यात्रियो के द्वारा कोच के सुपरीडेंट से शिकायत की गई उन्होने कहा कि कानपुर मे डब्बे की सफाई करा दी जाएगी लेकिन गाङी मुगलसराय पाऱ कर गई ए सी बॉगी की सफाई नही हो पाई।इस बात से यात्रियो में काफी आक्रोश था और गोमो ट्रेन जैसे ही पहुँची कि यात्रिय पहुँच गए स्टेशन मैनेजर के कार्यलय.और कहा कि जब तक गाङी की सफाई नही होगी तब तक गाङी नही चलेगी ।इस कारण ट्रेन तीन घंटे गोमो मे रुकी रही ।
Comments are closed.