
संवाददाता.जमशेदपुर,08 अक्टुबर

जमशेदपुर के साकची के बारी मैदान में आनन्द मार्ग धर्म महासम्मेलन 11 एवं 12 अक्टूबर का आयोजन किया जाएगा ।ये जानकारी आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आनन्द मार्ग धर्म महासम्मेलन के संयोजक आचार्य कल्याणमित्रानंद अबधूत ने दी .उन्होने कहा कि आनन्द मार्ग धर्म महासम्मेलन 11 एवं 12 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया गया है। यह धर्म महासम्मेलन साकची बारी मैंदान में सम्पन्न होगा। दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन के अलावा 10 अक्टूबर शाम 3.00 बजे से 48 घंटे का ‘‘बाबा नाम केवलम्’’ अखण्ड कीर्तन का शुरूआत किया जायेगा जो कि 12 अक्टूबर 3.00 बजे सम्पन्न होगा। 10 अक्टूबर को ही शाम 5ः00 बजे रिनांसा यूनिवर्सल की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस विचार गोष्ठी में जमशेदपुर से प्रकाशित होने वाली दैनिक अखबारों के सम्पादक विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे एवं मुख्य अतिथि आचार्य रूद्रानंद अवधूत होंगे। इस धर्म महा सम्मेलन में आन्दमार्ग के गुरू श्री श्री आनन्द मूर्तिजी द्वारा प्रदत यौगिक चिकित्सा एवं द्रव्यगुण पर आधारित औषधिये पौधों की प्रदर्शनी लागाई जा रही है। उन्होने कहा कि 11 एवं 12 अक्टूबर को आनन्दमार्ग के आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत का प्रवचन एवं प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पत्रकार सम्मेलन में भुक्ति प्रधान योगेश जी, सुनील आनन्द, लाल विहारी आनन्द, आचार्य चन्द्रदेव जी, सुधीर सिंह, तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।