
संवाददाता,जमशेदपुर ,07 अक्टुबर
जमशेदपुर के जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में जुनियर नेशनल बालक हैंडबॉल चैपयनशिप की आज शुरुआत हो गई ।इसका उदघाटन टाटा स्टील के कॉरपोरेट बीपी सुनील भास्करण ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि टाटा स्टील हमेशा खेलो का बढावा देती आ रही है और देती रहेगी
जुनियर नेशनल बालक हैंडबॉल चैपयनशिप में देश भर की 28 टीम भाग ले रही है ।उदघाटन के बाद चार मैचो का आयोजन किया गया ।आज खेले गए मैचो में झारखंड ने ओङीसा को पराजित किया ।जबकि हरियाणा ने उत्तराखण्ड को दिल्ली ने तेलगांना को और नेशनल हैण्डवॉल एकदमी (भिलाई) ने कार्नाटका को पराजित किया।
खेले गए मैचो की अंक तालिका

1 झारखंण्ड (30) और ओङीसा (16)
2 हरियाणा (24) उत्तराखण्ड ( 07)
3 दिल्ली (33) तेलगांना (14)
4 नेशनल हैण्डवॉल एकदमी (भिलाई) (45) कर्नाटका –(22)
Comments are closed.